यूनिसेफ व सोसायटीे के पदाधिकारियों ने माविया के परिजनों से की मुलाकात, दिया मदद का आश्वासन

हापुड़़।
आज यूनिसेफ व डा एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वैलफेयर सोसाइटी के द्वारा संयुक्त रुप से मोहल्ला फूलगढी का दोरा कर बच्चे के परिजनों से मुलाकात की।आपको बता दें कि 10 जनवरी को मोहल्ला फुलगढी में एक बच्चा खेलता हुआ नगर पालिका की बंद पड़ी बोरवेल में गिर गया था, जो जिला प्रशासन व एनडीआरएफ की कड़ी मेहनत से बच्चे को सकुशल बचा लिया गया था। बच्चे को बोरवेल से निकालने कै रेस्क्यू अभियान में पुलिस प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम को भी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा भी अपना पूर्णरूपेण सहयोग प्रदान किया गया था।

यूनिसेफ के डीएमसी फिरोज खान, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी ने बच्चे माविया के परिवार से भेंट मुलाकात कर अन्य जानकारी हासिल की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए बताया कि जिलाधिकारी मेधा रूपम, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन, एएसपी मुकेश मिश्रा की कड़ी मेहनत एवं सुपरविजन मै एनडीआरएफ के द्वारा बच्चे को सकुशल निकाला गया, जिसके लिए जिलाधिकारी हापुड मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर प्रशंसा व बधाई कै पात्र है जिन्होंने बच्चों को नया जीवन देने के साथ-साथ परिवार को खुशिया देने का काम किया। इस मौके पर टीम मै यूनिसेफ के डीएमसी फिरोज खान, सोसाइटी कै चेयरमैन मौ दानिश कुरेशी, डा इमरान खान, जुबैर ईदरीशी ,कोर्डिनेटर कामरान‌ खान ,मौ अहमद,नदीम सैफी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version