युवा वैज्ञानिक मौ नदीम ने देश की राजधानी में भूकम्प व आपदा से बचने के लिए ली ट्रेनिंग
हापुड़ । युवा वैज्ञानिक मोहम्मद नदीम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विज्ञान प्रसार (भारत सरकार) व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान भारत सरकार की तरफ से भूकंप पर 5 दिन राष्ट्रीय स्तर प्रोग्राम टीम में प्रतिभाग किया जिसमे भारत के ज्यादातर राज्यों के लोगो ने हिस्सा लिया आपको बताते चलें कि युवा वैज्ञानिक मोहम्मद नदीम हापुड़ जिले के नली हुसैनपुर थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़ के रहने वाले हैं जो एमएससी फिजिक्स मेरठ कॉलेज मेरठ के स्टूडेंट्स हैं मोहम्मद नदीम को विज्ञान प्रसार की तरफ से प्रोग्राम में भाग लिया जिसमें नदीम को भूकंप व आपदा से बचाव हेतु टिप्स दिए गए,नदीम अब अपने जिले में मेरठ कॉलेज इनोवेटरस क्लब से अपने कार्य को तकनीक से आगे बड़ाना पहुंचना हैं…