हापुड़(अमित मुन्ना)। युवा एकता संदेश फाउंडेशन ने हापुड़ के युवा वैज्ञानिक मौ. नदीम सैफी को
डॉ०ए पी जे अब्दुल कलाम व राष्ट्र गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया।
संस्था के संस्थापक हाजी लियाकत सैफी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद वसीम सैफी ,मेरठ अपर जिलाधिकारी सिटी दिवाकर सिंह ने मो० नदीम सैफी ग्राम नली हुसैनपुर हापुड को चिल्ड्रन साइंटिस्ट उ०प्र० 2015 में रजत पदक उ०प्र० , 2021 में आधुनिक युवा वैज्ञानिक की छवि को देखते हुए पूर्व राष्ट्रपति ,वैज्ञानिक, मिसाइल मैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सम्मान व राष्ट्र गौरव सम्मान से अलंकृत किया।