युवक के स्टेंट बैंक के खायें से साइबर ठगों ने उड़ाए 1.52 लाख रुपए

युवक के स्टेंट बैंक के खायें से साइबर ठगों ने उड़ाए 1.52 लाख रुपए

हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मणपुरा कविनगर निवासी नीरज कुमार ने बताया कि उनका गढ़ रोड नवीन मंडी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में खाता है। इसी खाते से वह फोन पे चलाते हैं। दो सितंबर 2024 से 16 जनवरी तक उनके खाते से साइबर ठगों ने विभिन्न तारीखों में 1.49 लाख रुपये निकाल लिए। जिसकी जानकारी उन्हें नहीं हो पाई थी। 16 जनवरी को उनके खाते से तीन हजार रुपये निकालने जानकारी उन्हें हुई थी। उन्होंने बैंक जाकर अपना खाता बंद करा दिया था।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version