यंग माइंड मूवमेंट के तहत प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु साक्षीश्री ने स्टूडेंट्स को दिए महत्वपूर्ण टिप्स

हापुड़। साइंस डिवाइन फाउंडेशन द्वारा शुरू किए गए यंग माइंड मूवमेंट के तहत प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु साक्षी श्री ने संस्कार एजुकेशनल ग्रुप में एक प्रेरणादायक सत्र दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। सत्र के दौरान, सद्गुरु सखी श्री ने ध्यान, आत्म खोज और सकारात्मक सोच की शक्ति सहित विभिन्न विषयों पर अपनी अंतर्दृष्टि और ज्ञान साझा किया। उन्होंने विभिन्न ध्यान तकनीकों के माध्यम से प्रतिभागियों का नेतृत्व किया ताकि उन्हें अपने भीतर से जुड़ने और अपनी वास्तविक क्षमता का पता लगाने में मदद मिल सके। यह सत्र प्रतिभागियों को उनके जीवन का अर्थ, उद्देश्य और पूर्ति खोजने में भी मदद करता है। इस सत्र को छात्रों ने खूब सराहा और अपने प्रश्न भी रखे, जिसके लिए सद्गुरु सखी श्री ने प्राचीन भारतीय ज्ञान के प्रकाश में समकालीन उत्तर प्रदान किए। इस सत्र को इंजीनियरिंग, फार्मेसी, आर्किटेक्चर और प्रबंधन विभागों के छात्रों और संकाय सदस्यों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। श्री मनोज कुमार गुप्ता, अध्यक्ष-संस्कार एजुकेशनल ग्रुप, डॉ. बबिता कुमार, निदेशक-फार्मेसी और डॉ. धर्मेंद्र कुमार, निदेशक-इंजीनियरिंग द्वारा सद्गुरु सखी श्री के अभिनंदन के साथ सत्र का समापन हुआ। सद्गुरु सखी श्री ने अध्यक्ष-संस्कार एजुकेशनल ग्रुप को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

Exit mobile version