मारपीट में घायल राजमिस्त्री की मौत, मकान मालिक गिरफ्तार

हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में मजदूरी को लेकर की गई पिटाई में घायल राजमिस्त्री की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी मकानमालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार बुलन्दशहर निवासी डालचंद बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव आलमनगर में अनुज कुमार के मकान का निर्माण करा रहा था।

पीड़ित पत्नी कुसुम देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि मकान निर्माण के बाद 13 दिसंबर को डालचंद अपनी मजदूरी व हिसाब के लिए मकान मालिक के पास गया । मजदूरी देनें के बजाए मकानमालिक ने अपने साथियों सहित उनके पति की जमकर पिटाई की।

पुलिस ने बुजुर्ग की गंभीर हालत देख मेरठ के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version