मयूरी व ऑटों वालों का आंतक, गलियों व कॉलोनियों से तेज गति से निकाल रहे वाहन, एक्सीडेंट का रहता हैं खतरा

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

नगर के अधिकांश हिस्सों में तेज गति से चल रहे ऑटों व मयूरी चालकों के आंतक से मौहल्लेंवासी परेशान है। ट्रैफिककर्मियों की लापरवाही के चलते वे अपनें वाहनों को शॉटकट व रॉगसाइड़ की चक्कर में मौहल्लों व कॉलोनियों से तेजगति से निकाल रहे हैं,जिस कारण वहां दुर्घटना की सम्भावना बनी हुई है। मौहल्लेंवासियों ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर से कार्यवाही की मांग की।

जानकारी के अनुसार हापुड़ नगर में कुकुरमुत्तों की तरह ऑटों व मयूरी की बाढ़ लगी हुई है। नाबालिग तेजगति व रॉगसाइड़ वाहनों को चलाते है।जिस कारण दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती हैं।

हापुड़ में अतरपुरा चौपलें से तहसील चौराहें तक जानें के लिए ऑटों व मयूरी की बाढ़ लगी रहती है। ट्रैफिक कर्मचारियों ने जाम का दबाब कम करनें के लिए उन्हें अतरपुरा चौपलें से रेलवें रोड़,फ्री गंज रोड,कचहरी होते हुए तहसील चौराहें पर डायवर्ट कर रखा है,परन्तु मयूरी व ऑटों चालक रेलवें रोड़ से जवाहरगंज या फिर राधापुरी,आर्यनगर व जवाहरगंज होते हुए आर्यसमाज मंदिर के सामनें पहुंच राग साइड वाहन चलाकर तहसील चौराहें पहुंचते है,जिस कारण वहां हर समय जाम लगा रहता हैं।

जाम की स्थिति को दूर करनें के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनु चौधरी ने जवाहरगंज में होमगार्ड की ड्यूटी लगा दी,परन्तु अब मयूरी व ऑटों चालक राधापुरी,आर्यनगर व जवाहरगंज होते हुए आर्यसमाज मंदिर के सामनें से वाहन निकाल रहे हैं।

सनातमधर्म सभा के अध्यक्ष पुरूषोत्तम अग्रवाल चौबें जी व पूर्व बैंक अधिकारी रविन्द्र गुप्ता ने टीआई से शिकायत करते हुए वाहनों को राधापुरी व जवाहरगंज से रोकनें की मांग की,ताकि किसी भी हादसों से बचा जा सकें।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनु चौधरी ने बताया कि राधापुरी के बाहर होमगार्ड को तैनात किया जायेगा,किसी भी हालत में गलियों व कॉलोनियों से ऑटो व मयूरी को नहीं जानें दिया जायेगा।

Exit mobile version