मंडलायुक्त के सड़क बनवाने के निर्देश के बावजूद भी नहीं बनी सड़क

गढ़मुक्तेश्वर। मेला रोड पर बने गंगा द्वार के पास हर साल गंगा के जल स्तर बढ़ने से जलभराव हो जाता है। जिससे दर्जन भर गांवों के लोगों को आवागमन में खासी परेशानी होती है।

अक्टूबर 2022 को कार्तिक पूर्णिमा मेला निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त खुद जलभराव में पैदल होकर निकलकर जायजा लेकर गईं थीं और पालिका को सड़क बनाने का निर्देश दिया था। 15 अक्टूबर 2022 में कार्तिक मेले की तैयारी का निरीक्षण करने के दौरान मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी ने गंगा द्वार के पास हो रहे जलभराव से निजात के लिए पालिका को सड़क बनवाने के निर्देश दिए थे।

एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने कहा कि फिलहाल तो निकाय चुनाव के चलते आचार संहिता के मद्देनजर कोई निर्माण कार्य नहीं हो सकेगा।

Exit mobile version