हापुड़। एनसीआर सहित हापुड़ में भी भूकंप आनें से हड़कंप मच गया। खिड़की व दरवाजों की आवाज से लोग उठकर घरों से बाहर निकल आएं।
जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआर में आए भूकंप के झटको ने सभी की नींद उड़ा दी। 11:34 बजे अचानक मकान में खिड़की और दरवाजे खटखटा तो लोगों की नींद उड़ गई। इसके कुछ ही मिनट में सोशल मीडिया पर भूकंप के सको के मैसेज चलने लगे। भूकंप के झटके सुनते ही लोग घरों से बाहर निकाल कर गलियों में पहुंच गए।