भीषण ठंड के बीच युवा वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों ने किया निशुल्क चाय का वितरण
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
भीषण ठंड के बीच युवा वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों ने निःशुल्क चाय का वितरण किया।
अखिल भारतीय युवा वैश्य महा सम्मेलन जिला हापुड़ कमेटी द्वारा सर्दी के मौसम में लोगों को निशुल्क चाय वितरण किया गया। रेलवे रोड पर संगठन के पदाधिकारी इक्कठा हुए तथा सर्द सुबह से ही गरीबों को चाय वितरण करना शुरू किया।
इस मौके पर सचिन सराफ , प्रिंस गोयल, व्यापारी नेता संजय अग्रवाल ,विनय गोयल ,मोहित अग्रवाल सुरुचि , मुदित मोहन, शुभम सिंघल ,राहुल बंसल, सजल, करुण कंसल ,प्रशांत, नीरज गर्ग पंप वाले ,आशीष संस्कार वाले आदि उपस्थित रहे।