भीषण गर्मी से राहत देने के लिए मास क्लब ने किया शरबत वितरण


हापुड़।मास क्लब के तत्वावधान में जैन कन्या पाठशाला इन्टर कालिज बुलन्दशहर रोड पर शरबत वितरित किया गया।
क्लब चेयरमैन पहलवान सलाहुद्दीन ने इस अवसर पर कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य जनसेवा ही है। प्यासों को पानी पिलाना पुण्य का काम है।
इस अवसर पर डा. अकील मलिक, हाजी जुबैर अहमद, डा. कौसर इकबाल,मुस्लिम कुरैशी, हाजी इस्माईल, हाजी गुलज़ार, हाजी गुफरान अंसारी, मैराज चौधरी, हाजी फज़लुर्रहमान, शुऐब अनवर, रईस अहमद उपस्थित रहे।

Exit mobile version