भारत का हर शहर केरला स्टोरीसोहन सोलंकी


हापुड़। विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी का प्रांत शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में पिछले 7 दिनों से चल रहा था इसके समापन अध्यक्ष की अध्यक्षता कर रही वर्षा त्यागी डायरेक्टर एक्सीलेंस इकोग्रीन ने की तथा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के नाते विश्व हिंदू परिषद के माननीय क्षेत्र संगठन मंत्री सोहन सोलंकी जी का उद्बोधन प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने वर्तमान की परिस्थिति तथा पूर्व के इस्लामिक आक्रमणकारीयो द्वारा हमारी संस्कृति पर कुठाराघात किया गया कैसे बख्तियार खिलजी के द्वारा तक्षशिला पर आक्रमण कर 16000 शिक्षार्थी 2000 शिक्षक डेढ़ लाख से अधिक ग्रंथों को जलाया गया जिसे जलने में 6 माह लगे तथा इसी प्रकार इस आतंकी संस्कृति वाले लोग हमारी बहन बेटियों की डोली उठा ले जाते थे तथा उनके साथ बलात्कार करते थे अकबर के द्वारा निर्माण की गई नीलाम ए दो दिनार जिसमें हिंदू बहन बेटियों को बेका जाता था तथा वर्तमान में भी इसी प्रकार से प्रत्येक दिन कोई ना कोई ऐसी घटना अखबार व मीडिया के माध्यम से प्रत्येक दिन मिल जाती है किस प्रकार से श्रद्धा और साक्षी ऐसी हजारों बहनों के साथ बर्बर मानसिकता से वर्तमान यह प्रदर्शित होता है देश का प्रत्येक शहर केरला स्टोरी की ओर जाता दिख रहा है जगह-जगह पकड़े जा रहे आतंकियों के पास 2047 की योजना का ब्लू प्रिंट निकलता है जिसमें देश को कैसे इस्लामिक बनाया जाए यह योजना दिखाई देती है उन्होंने बताया राष्ट्र है,तो राम है,देश है तो देव है,इसलिए राष्ट्र की और संस्कृति की सुरक्षा के लिए हिंदू बहनों को दुर्गा बनना पड़ेगा भारत की एक हिंदू मात्र संस्कृति विश्व के कल्याण की कामना करती है और सनातन संस्कृति है/भोग वादी संस्कृति हो या आतंकी संस्कृति का पतन होता दिख रहा है/पूर्व मुस्लिम मूवमेंट इसी प्रकार ईसाइयों के देश में खाली पड़े हैं और वह सनातन संस्कृति की ओर जा रहा है राम मंदिर निर्माण के साथ भारत की संस्कृति का उदय विश्व में हो रहा है इसका हम अनुभव कर सकते हैं किस प्रकार अनेकों देशों में भगवान कृष्ण की भक्ति बढ़ रही है उन्होंने बताया बहनों को बताना अति आवश्यक है कि किस प्रकार चुनौतियों सामने हैं वे राष्ट्र के खिलाफ क्या-क्या साजिश चल रही हैं विश्व हिंदू परिषद आहवान करता है कि आप आए संगठन के साथ जुड़कर मां भारती के कार्यों में लगकर राष्ट्र की चुनौतियों को मुंहतोड़ जवाब दें/ जिसमें उपस्थित जिलाअध्यक्ष सुधीर चोटी,जिला उपाध्यक्ष गिरीश त्यागी,जिला धर्मप्रसार प्रमुख दीपक त्यागी, क्षेत्र महिला प्रमुख विमला बहन जी,प्रांत संयोजिका आदर्श दीदी, प्रांत सह संयोजिका काजल, दुर्गेश त्रिपाठी,रितिक त्यागी, योगेश गोयल,अरूण अग्रवाल,अजय तिवारी,आशुतोष रस्तोगी,धुर्वे कंसल,अर्चित,अभय,अंकुर,मोहित,सुमित, देहात व शहर के गणमान्य सम्मानित अतिथि सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे/

Exit mobile version