बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और बेटे की हत्या के एक आरोपी ने पिलखुवा में गोली मारकर की आत्महत्या
हापुड़। । मेरठ में गर्भवती पत्नी और बेटे की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मैनेजर की बहनोई को गिरफ्तार कर पूछताछ की । बहनोई हरीश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की है। हत्या में शामिल एक आरोपी ने पिलखुवा में आत्महत्या कर ली।
मेरठ के हस्तिनापुर में रामलीला ग्राउंड के पास बिजनौर के जलीलपुर में पीएनबी बैंक के मैनेजर संदीप कुमार की आठ महीने की गर्भवती पत्नी शिखा और पांच साल के बेटे रुद्रांश की हत्या कर दी गई थी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि बैंक मैनेजर संदीप कुमार के बहनोई हरीश ने गुनाह को स्वीकार कर लिया गया है। उसी ने बताया कि उसके दो साथी शिखा की स्कूटी से ही नोएडा गए।
उधर ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी रवि(30) ने पुलिस की दबिश से परेशान होकर पिलखुवा के नया गांव में स्वंय को गोली मारकर आत्म हत्या कर ली।
पिलखुवा सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर खेत में टयूबवेल पर आज सुबह तंमचे से आरोपी रवि ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली । आरोपी गांव में ही परचून की दुकान चलाता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी।