बूथ का जो मैनेजमेंट है, उससे ही सारे चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित होती है – लज्जा रानी गर्ग

हापुड़ ।भारतीय जनता पार्टी के आज बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन सिटी प्लाजा रेलवे रोड़ हापुड़ में किया गया।

प्रदेश लोकसभा कार्यकारिणी सदस्य श्री मति लज्जा रानी गर्ग ने कहा कि बूथ का जो मैनेजमेंट है, उससे ही सारे चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित होती है। अगर हमारा बूथ मजबूत है तो हम किसी भी प्रकार के चुनाव को अपने प्रबंधन से जीत सकते हैं। यदि हमारा बूथ ही मजबूत नहीं है तो हमारा चुनाव जीतना संदेहात्मक हो जाता है। एक-एक कार्यकर्ता को बूथ पर लगातार कार्य करना है। यह जनता को बताना होगा कि किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक आम आदमी की सरकार है। गरीबों की, शोषितों की और वंचितों की सरकार है, जो सभी वर्गों का ख्याल रखती है।


इस अवसर पर उत्तरी मंडल अध्यक्ष पवन गर्ग , जिला महामंत्री श्यामेंद्र त्यागी, विनीत दीवान मनोज बाल्मीकि,विकास शर्मा गुड्डू, कुणाल चौधरी, अमित शर्मा,प्रभात अग्रवाल, योगेंद्र पंडित,मुदित गोयल, मनोज,कर्णवाल,संजीवशर्मा, मनोज तोमर,सतीश सिंघाल, सचिन सिरोही,प्रवीण शर्मा ,रितिक त्यागी, समेत अनेक कार्यकर्ता रहे

Exit mobile version