बूथ अध्यक्ष चुनाव की नींव है इसी नींव पर राष्ट्र को समर्पित मजबूत सरकार बनती है –  राठौर

हापुड़ ।गढ़ रोड स्थित दयाल रीजेंसी में बूथ अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री जीपीएस राठौर ने  संबोधित किया।


बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि बूथ अध्यक्ष चुनाव की नींव है इसी नींव पर राष्ट्र को समर्पित मजबूत सरकार बनती है अब चुनाव का कुरुक्षेत्र चल रहा है सारे विपक्षी दल एक होकर भारतीय जनता पार्टी को हराने में लगे हुए हैं लेकिन भाजपा के साथ देश का एक-एक नागरिक और समर्पित कार्यकर्ता है जो की जानता है कि किस प्रकार पिछले 10 वर्षों में भारत ने विश्व पटल पर अपना लोहा बनवाया है ।

जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि बूथ अध्यक्ष का यह नैतिक दायित्व है कि सभी पन्ना प्रमुखों के साथ वह समय रहते बैठक कर लें तथा उनको अपनी अपनी जिम्मेदारियां से अवगत करा दे प्रत्येक पन्ना प्रमुख पर चुनाव के दिन यह जिम्मेदारी होती है पाने की एक-एक वोट अवश्य रूप से डाल जानी चाहिए इस कार्य को योजना बद्ध तरीके से इसकी तैयारी कर लें ।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर सहकारी बैंक के अध्यक्ष कृष्णवीर सिरोही सदर विधायक विजयपाल आडती लोकसभा सहसंयोजक संजय त्यागी विधानसभा संयोजक प्रफुल्ल सारस्वत प्रभारी मानसिंह गोस्वामी क्षेत्रीय मंत्री कविता मादरे जिला महामंत्री पुनीत गोयल मोहन सिंह जिला उपाध्यक्ष श्यामेंद्र त्यागी कोषाध्यक्ष कपिल एस एम पूर्व विधायक जयप्रकाश सिंह विजेंद्र नक्शे वाले विनोद गुप्ता राकेश त्यागी मनोज बाल्मीकि सतीश प्रमुख शोदान सिंह संजीव शर्मा सुधीर अग्रवाल सतीश सिंघाल डॉक्टर पायल गुप्ता ममता शर्मा अलका निम रकम सिंह महेश शर्मा पवन गर्ग जिनेंद्र चौधरी सुनील वर्मा दिनेश त्यागी अमित शर्मा अमित सीवाल आबिद नबी मनोज तोमर प्रभात अग्रवाल अशोक बबली प्रमोद त्यागी मनोज गौतम व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।

Exit mobile version