ग्लोबल स्टार मेकर कंपनी में इन्वेस्ट करने के नाम पर की तीन लाख रुपए की ठगी
हापुड़ । थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने फरीदाबाद स्थित
ग्लोबल स्टार मेकर कंपनी में इन्वेस्ट करने के नाम पर की तीन लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
हापुड़ के प्रीत विहार निवासी देवेंद्र शर्मा ने बताया गया कि ग्लोबल स्टार मेकर कंपनी फरीदाबाद के लीडर व गाजियाबाद निवासी विक्रांस शेखावत उसके मित्र आकाश दत्त शर्मा के साथ पीड़ित से मिलने उसके भाई अमित शर्मा के प्रति विहार स्थित आवास पर आए। विक्रांत ने पीड़ित और उसके भाईको
कंपनी के ऑफर व स्कीम के बारे में जानकारी दी। इसके बाद आरोपी कंपनी के दूसरे टीम लीडर रोहिणी दिल्ली निवासी गजेंद्र सिंह राजपूत व फरीदाबाद निवासी राजेश भारद्वाज को लेकर उनके घर दोबारा आए। आरोपियों ने पीड़ित पर कंपनी में मोटा निवेश करने का दबाव डाला। प τ
1.5 लाख रुपये नगद और पीड़ित की भाई की पत्नी के खाते से 150380 रुपये ग्लोबल स्टार मेकर कंपनी, फरीदाबाद के बैंक खाता में ट्रांसफर कर दिए। विक्रान्त शेखावत ने पीड़ित को समय समय पर कंपनी में जमा नगदी से मिलने वाले लाभ का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में सब फर्जी निकला।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।