प्रिंटिंग प्रेस पर छापेमारी कर नामचीन कंपनियों की लाखों रुपये के कीमत की नकली किताबें बरामद
, हापुड़।
थाना धौलाना थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र के गांव पिपलेड़ा की फैडंस कालोनी स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस पर देर रात को पुलिस ने छापामार कर नामचीन कंपनियों की लाखों रुपये के कीमत की किताबें बरामद की है।
जानकारी के अनुसार एस चांद कंपनी के प्रतिनिधि संजीव कुमार ने धौलाना पुलिस को सूचना दी कि औद्योगिक क्षेत्र के गांव पिपलेड़ा की फ्रेंडस कॉलोनी स्थित बिहार निवासी महच्च अली की प्रिंटिंग प्रेस है। जहां उनकी कंपनी की किताबों को छापा जा रहा है। जिस पर कंपनी को बड़ा नुकसान हो रहा है।
इस सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट पुलिस टीम
के साथ देर रात को छापा मार कार्रवाई करने पहुंचे। जांच की तो वहां एस चांद कंपनी के साथ साथ एनसीआरटी समेत अनेक नामचीन पब्लिकेशन की लाखों रुपये की किताबें को छापा जा रहा था। मौके पर मालिक महबूब अली नहीं मिला था। वहीं प्रिंटिंग
प्रेस के कर्मचारी काम करते हुए मिले। मौके पर मिली किताबों के छापने की अनुमति संबंधित कोई दस्तावेज प्रारंभिक जांच
में पुलिस को मौके पर नहीं मिले। महबूब अली से पुलिस ने संपर्क करने
का प्रयास किया। लेकिन उससे संपर्क- नहीं हो सका।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि मौके पर एनसीआरटी समेत कई नामचीन कंपनी की किताबें मिली है। मामले की जांच की जा रही है।