गैंस एजेंसी मालिक से बाइकसवार बदमाशों ने की 3.21 लाख रुपए की लूट , सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में बाईक सवार बदमाशों ने एक गैस एजेंसी के मैनेजर से 3.21 लाख रुपए की लूट कर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद निवासी राकेश कुमार वर्मा परतापुर रोड स्थित निर्मल गैस सर्विस में मैनेजर है। शनिवार को वह एजेंसी से
3.21 लाख रुपए की धनराशि लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में बाईक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर उनसे 3.21 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।