वेयर हाउस दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक ग्रामीण से परिचित ने वेयर हाउस दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी कर ली। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव असरा निवासी हिमांशु राज के घर राजकुमार निवासी मुदाफरा के साथ ओमप्रकाश निवासी जिसोरा मुंडाली किठौर का आना जाना था। इसी बीच ओमप्रकाश ने वेयर हाउस के काम में कमाई की बात कही। इस दौरान उन्होंने वेयर हाउस के काम के नाम पर अपने साथियों शाकिर, फरीद, जाहिद, आमिर और सोहेल निवासी बागड़पुर बाबूगढ़ से मिलवाया। जिस पर उन्होंने हरियाणा में वेयर हाउस के काम की बात कहते हुए 8 लाख रुपए का काम बताया। जिस पर 5 लाख रुपए मुनाफे की बात कहते हुए 50%-50% प्रतिशत आपस में बांटने की बात कही। जिसके बाद आरोपी ओमप्रकाश ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर एक लाख रुपए खाते में ले लिए। जबकि 5 लाख रुपए कैश ले लिए।
इसके बाद जब कार्य अंतिम चरण में होने की बात कही गई तो उसने रुपयों के बारे में बातचीत की। जिस पर पूरा मामला खुल गया। तब पीड़ित ने अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपी आनाकानी करने लगे। जिसके बाद आरोपियों ने 2 दिसंबर को उसके साथ मारपीट करते हुए 2 हजार रुपए भी छीन लिए। जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।