गृहक्लेश से क्षुब्ध होकर युवक ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में गृहक्लेश से क्षुब्ध होकर एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी युवक का लेकर अपने परिजनों से विवाद हो गया। परिजनों के डांटने के बाद युवक अपने कमरे में चला गया। इस दौरान युवक ने कमरा बंद कर वहां पर रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद तबीयत बिगड़ने पर उसे उल्टी होने लगीं। परिजनों ने युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हापुड़ के लिए रेफर कर दिया है।