रकम दुगुनी करने का लालच देकर सवा लाख रुपए की ठगी

रकम दुगुनी करने का लालच देकर सुवा लाख रुपए की ठग

, हापुड़।

थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी एक महिला ने एक व्यक्ति पर
रकम दुगुनी करने का लालच देकर सवा लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

गढ़मुक्तेश्वर के रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी कौशल ने बताया कि वह मेरठ की निजी कपंनी में काम करती थीं। वहां पर गजरौला निवासी व्यक्ति उनका सहकर्मी था। महिला का कहना है कि शादी के बाद उन्होंने काम करना बंद कर दिया।

काम छोड़ने के बाद गजरौला निवासी व्यक्ति उनके घर पहुंचा, जिसने बताया कि वह दूसरी कंपनी में रुपये निवेश कर रहा है, जिससे उसे काफी मुनाफा भी हो रहा है। आरोपी ने बताया कि निवेश करने पर छह माह
में रुपये दोगुने होने की गारंटी है। आरोपी के परिचित होने के कारण वह उसकी बातों में आ गई।

उन्होंने आरोपी को कई बार में करीब सवा लाख रुपये दे दिए। काफी समय बीतने के बाद भी आरोपी ने मुनाफा तो दूर उनकी रकम भी नहीं लौटाई। उन्होंने जब रुपये की मांग की, तो आरोपी ने बहानेबाजी करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि सख्त तकादा करने पर आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version