डीएम के फर्जी हस्ताक्षर करने वाला पूर्व पेशगार को डीएम ने किया संस्पेड, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
हापुड़। डीएम प्रेरणा शर्मा के फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोपी पूर्व पेशकार ब्रजभूषण को डीएम ने निलंबित कर गढ़मुक्तेश्वर तहसील से संबद्ध किया गया है।
जानकारी के अनुसार डीएम प्रेरणा शर्मा के पूर्व पेशगार ब्रजभूषण पर डीएम के फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप में एडीएम ने कोतवाली हापुड़ नगर में दो मुकदमे भी दर्ज कराए थे।
मामले में एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि एफआईआर के कारण डीएम प्रेरणा शर्मा ने पूर्व पेशकार को निलंबित कर गढ़मुक्तेश्वर तहसील से ही संबद्ध कर दिया है।