बागपत में मिली हिस्ट्रीशीटर हत्यारों की लोकेशन, घरों की कुर्की की

हापुड़। फ्रीगंज रोड स्थित कचहरी में दिन दहाड़े हिस्ट्रीशीटर लखन की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन फरार शूटर पुलिस की रडार पर हैं। लगातार तीनों अपना स्थान बदल रहे हैं, पुलिस को हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड के साथ बागपत में भी इनकी लोकेशन मिली है। मुखबिर तंत्र को पूरी तरह सक्रिय किया गया है, शूटरों के घरों की कुर्की भी कर दी गई है।

16 अगस्त 2022 को कचहरी गेट के सामने पेशी पर आए हरियाणा के जिला फरीदाबाद के थाना सूरजकुंड क्षेत्र के अनंगपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर लखन की कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या कर दी थी। इस घटना को अंजाम देने वाले शूटर जिला गौतमबुद्धनगर के दादरी क्षेत्र के नंगला नैनसुख निवासी मनोज भाटी, हरियाणा के फरीदाबाद क्षेत्र के भैंसरावली निवासी अंकित और थाना सारन के नंगला निवासी शुभम अभी भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं।

एसपी ने शूटरों को पकड़ने के लिए थाना समेत चार पुलिस टीमों को लगाया हुआ है। चारों टीम लगातार दबिश दे रही हैं। इनके घरों की कुर्की होने के साथ ही अब एडीजी ने इनाम की राशि भी बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी है। मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं।

तीनों शूटर लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड के बाद इनकी लोकेशन बागपत जिले में भी मिली है। सूत्रों की मानें तो पुलिस चारों शूटरों के बेहद नजदीक है, कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। इसके अलावा अधिकारी भी अहम मुखबिरों के संपर्क में हैं, जिन्हें सटीक जानकारी पुलिस को मिल रही है।

जल्द पकड़े जाएंगे फरार शूटर

लाखन हत्याकांड में फरार शूटरों की लोकेशन मिल रही है। पुलिस को अहम सुराग मिले हैं, जल्द ही फरार शूटरों को पकड़ लिया जाएगा। टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। – मुकेश मिश्र, एएसपी।

Exit mobile version