बच्चे देश का भविष्य आने वाला कल हैं,भविष्य में देश की दिशा और दशा इनको ही तय करनी है-डा अंजू बाला

हापुड़ । दिल्ली रोड स्थित एस एस वी इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र छात्राओं एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डा अंजू बाला (सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्य अतिथि ) ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य ही आने वाला कल हैं,भविष्य में देश की दिशा और दशा इनको ही तय करनी है।यदि इन प्रतिभा को सम्मानित किया जाएगा तो निश्चित रूप से ये देश को अपना सर्वश्रेष्ठ देने में सक्षम होंगे।
पत्रकारों को सम्मानित करते हुए श्रीमती अंजू बाला जी ने कहा पत्रकार निर्भीकता एवं निडरता के साथ समाज में फैली विसंगतियों को सामने लाते हैं। सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हैं। साथ हीउन्होंने कहा कि समाजसेवियों के सम्मान से उन्हें अपार प्रसन्नता हो रही है।
विशिष्ट अतिथि उपमहाप्रबंधक श्री जी के बंसल ने कहा कि।विद्यार्थी देश के उम्मीदों की किरण एवं आशाओं की ज्योति हैं ।
विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक रचना गर्ग ने कहा पत्रकारों,छात्र छात्राओं एवं समाजसेवियों के सम्मान से उन्हें आत्मिक प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है।विद्यार्थी देश के उज्ज्वल भविष्य हैं।
विशिष्ट अतिथि ने कहा छात्र देश के कर्णधार हैं।देश का भविष्य इनपर निर्भर करता है।
कार्यक्रम संयोजक धीरज शर्मा ने कहा विद्यार्थी देश की आशाओं के केंद्र हैं।
मंच का सफल संचालन डा अनिल बाजपेई ने किया।
इस अवसर पर यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के मंडलीय प्रबंधक पंकज तिरखा, शाखा प्रबंधक प्रियंका त्यागी, नीरजा तिवारी ,प्रमोद कुमार,बीरेंद्र का सहयोग रहा।

Exit mobile version