बंद मकान में चोरों ने की लाखों की चोरी

तीर्थ नगरी ब्रजघाट में बेखौफ चोरों का आतंक

अज्ञात चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना

लाखो की कीमत के आभूषण चोरी कर ले गए चोर

सीसीसीटीवी कैमरा भी ले उड़े चोर

हापुड़। तीर्थ नगरी ब्रजघाट में चोरों का आतंक दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। बीते 15 दिनो में कई मकानों में चोर वारदात को अंजाम दे चुके है। जिससे स्थानीय लोगों में पुलिस की प्रति काफी रोष व्याप्त हो रहा है। गुरुवार को भी बुद्धबाजार स्थित बंद पड़े एक मकान में चोरों ने लाखो रुपए की कीमत के आभूषण चोरी कर ले गए। लगातार हो रही चोरी की वारदात से स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है।
वही पीड़ित के अनुसार घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम चोरी की घटना की जानकारी हुई। पीड़ित जब अपने घर पहुंचा तो घर के एक कमरे का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। वही पीड़ित ने बताया कि लाखो रुपए कीमत के चांदी , सोने के आभूषण चोरी कर ले गए है। साथ ही चोर चोरी की घटना का खुलासा न हो सके इसलिए घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी अपने साथ ले गए। चौकी प्रभारी इंद्र कांत यादव का कहना है तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Exit mobile version