हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मादक पर्दाथों की तस्करी में फरार चल रहे एक गांजा तस्कर को पुलिस ने कार सहित गिरफ्तार कर 13 किलो गांजा बरामद किया।
सीओ आशुतोष शिवम् ने बताया कि गढ़ थानें में दर्ज केस में फरार चल रहे गांजा तस्कर मेरठ के किला परीक्षतगढ निवासी सुनील
को दौताई नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 13 किलो गांजा बरामद हुआ है।