पुलिस ने किया विधुत तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश , 9 सदस्यों गिरफ्तार,दो लाख का तार ,कार ,टैक्टर आदि बरामद


हापुड़(अमित मुन्ना)।
पुलिस ने जनपद में विघुत तार व अन्य सामान चोरी करनें वालें गैंग का पर्दाफाश कर नौ सदस्य गिरफ्तार कर
सिम्भावली क्षेत्र से चोरी किया गया दो लाख का 8 कुन्तल विधुत तार, कार व ट्रैक्टर ट्राली,तंमचा व चाकू बरामद किया।

थाना सिम्भावली पुलिस ने विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 9 सदस्यों फैजान, इकबाल , आवेज, सलमान,साजिम,मुशीर निवासी ग्राम भम्हेडा थाना बाबूगढ ,शौकीन,सलामुद्दीन,जयसिंह बुलन्दशहर को एक मुठभेड़ में जंगल ग्राम नयाबास से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर दो लाख का 8 कुन्तल विद्युत तार, घटना में प्रयुक्त आई-20 कार व ट्रैक्टर ट्राली, अवैध असलहा व चाकू बरामद किया,जबकि बुलन्दशहर निवासी फेजान, निजाम , त्रिवेन्द्र फरार हो गए।
सीओ वैभव पांड़े ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के चोर है जो विद्युत तार एवं विधुत उपकरण चोरी करते है।

Exit mobile version