पुलिस की गोलियों से थर्राया हापुड़़ : दंवाई फैक्ट्री के दो लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, एक बदमाश पुलिस की गोली लगनें से हुआ घायल

हापुड़़। थाना देहात कोतवाली पुलिस ने दवा फैक्ट्री में लूट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड में एक बदमाश घायल हो गया है। बदमाशों के पास से असलहा, कारतूस, बाइक और 60 हजार रुपये बरामद हुआ है।

थाना प्रभारी आशीष कुमार पुलिस बल के साथ सोमवार देर रात क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि बाइक सवार दो बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक ‘घूम हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी। किठौर में रोड पर बदमाशों को रोकने का इशारा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके साथ को पुलिस ने पकड़ लिया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में घायल बदमाशों ने ने अपना नाम असदुद्दीन व लवलीश शर्मा निवासी गांव कोल थाना खरखौदा बताया है।

Exit mobile version