पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर रेलवे कर्मचारियों का भीषण ठंड में भी धरना व भूख-हड़ताल जारी

हापुड़। नारदर्न रेलवे मैंस यूनियन व उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के आह्वान पर पुरानी मांग को लेकर रेलवेकर्मियों की भूख हड़ताल गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रही। रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मियों ने नारेबाजी करते हुए नई पेंशन स्कीम का विरोध जताया।

एनआरएमयू के शाखा अध्यक्ष इरशाद खान व सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि संगठन पिछले काफी लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना को बहाल कराने के लिए संघर्ष कर रहा है। सरकार से मांग है कि ओपीएस को लागू किया जाए और रेलकर्मियों की अन्य मांगों को भी जल्द पूरा किया जाए। यूआरएमयू शाखा अध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना बहाल के साथ कर्मचारियों को 18 माह का फ्रीज डीए का एरियर भुगतान तुरंत किया जाए और आठवें वेतन आयोग व सैलरी रिव्यू कमेटी का गठन किया जाए। हड़ताल में अमित त्यागी, अश्वनी कुमार, रविंद्र कुमार, राकेश कुमार, संजय कुमार, मौह मद उस्मान, ओमवती, गौरव, यश कुमार, आयुष प्रजापति, अंबुज चौहान, मनोज कुमार, आस मोहम्मद, मोनू आदि शामिल रहे।

Exit mobile version