पीएम फंड़ से जनपद के कोरोना से अनाथ हुए 11 बच्चों को मिलेगी 10-10 लाख कीआर्थिक सहायता,1.10 करोड़ की धनराशि पहुंची

हापुड़। कोरोना काल में कोराना से अनाथ हुए जनपद के 11 बच्चों को पीएम फंड़ से 10-10 लाख की आर्थिक सहायता दी जायेगी।सरकार से 1.10 करोड़ की धनराशि पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार जनपद में कोरोना काल में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी,जिसमें जनपद के 11 बच्चें भी अनाथ हो गए थे।

जिला प्रोबेशन अधिकारी मयंक गोस्वामी ने बताया कि कोरोना से माता-पिता की मौत होने के बाद अनाथ हुए बच्चों की आर्थिक मदद देने के लिए केंद्र सरकार पीएम केयर फंड के जरिये 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दे रही है। प्रोबेशन विभाग ने पहले कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को चिन्हित किया। जिले में 11 ऐसे बच्चे मिले जिनके माता-पिता का निधन कोरोना संक्रमण के कारण हो चुका है। धनराशि प्रदान करने के लिए लाभार्थी का शहर के मुख्य डाकघर में खाता खुलवाया गया। उसके बाद उम्र आधारित श्रेणी के हिसाब से सहायता प्रदान करने के लिए धनराशि की मांग की गई।

Exit mobile version