पानी की टंकी पर चढ़ पाया प्यार,पुलिस ने थान ें में करवाई प्रेमी युग्ल की शादी

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ पुलिस ने एक मानवीय चेहरा उस समय सामने़ आया ,जब पुलिस ने प्यार पानें में नाकाम रहनें वाली एक युवती को पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या से बचाया ,वही अपने वायदें के अनुसार युवती का उसके प्रेमी से मिलन करवाकर हापुड़ कोतवाली में अनौपचारिक शादी करवाई, तो युवती का खुशी का ठिकाना ना रहा और उसने बोला – थैक्यू हापुड़ पुलिस ,तो हापुड़ पुलिस के चेहरें खिल उठे।
जानकारी के अनुसार कुछ कारणों से कुछ पुलिसकर्मियों की गलतियों की वजह से पुलिस पर हमेशा उगुलियां उठती रहती हैं,परन्तु हापुड़ पुलिस ने अपवाद को पीछे छोड़ते हुए दो दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के आनंदविहार में शिवगढ़ी निवासी एक युवती प्यार मे नाकाम होनें पर पानी की टंको पर आत्महत्या को चढ़ गई । हापुड़ पुलिस ने मौकें पर पहुंच युवती को आत्महत्या से बचाया और परिजनों से कांउसिल करवाई। जिससे परिजन शादी के लिए राजी को हो गए।
हापुड़ पुलिस ने घर वालों की सहमति से परिजनों को बुलवाकर प्रेमी युग्ल की शादी थानें में करवा दी।युवती ने मदद करनें के लिए हापुड़ सीओ सिटी वैभव पांड़े,थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह व अन्य को थैक्यू बोल आभार जताया ।

Exit mobile version