हापुड़। थाना पिलुखवा क्षेत्र में अपने बीमार पुत्र को देखनें अस्पताल देखने गए पशु व्यापारी के घर से चोरों ने तीन लाख रुपए चोरी कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार पिलुखवा के मोहल्ला छिद्दापुरी निवासी शिवकुमार सिंह शादी में घोड़ी बग्गी चलाता है। पिछले दिनों उसे एक घोड़ी बेची थी। उसने बताया कि मेरा पुत्र नितिन लंबे समय से बीमार चल रहा था। गत आठ सितंबर को इलाज करने के लिए उसे रामा अस्पताल में भर्ती करा दिया। इसी बीच चोरों ने घर के तालों की नकली चाबी बनवाई और ताला खोलकर कमरे में रखे संदूक से तीन लाख रुपये चोरी कर लिए। चोरी करने के बाद चोर ताला लगाकर फरार हो गए। सोमवार को रुपयों की जरूरत होने पर संदूक खोला तो चोरी की जानकारी हुई।
एसएचआई लाखन सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।