नेशनल हाईवें-9 पर कैंटर चालक ने लगाया मारपीट कर रूपये छीनने का आरोप

नेशनल हाईवें-9 पर कैंटर चालक ने लगाया मारपीट कर रूपये छीनने का आरोप

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर एक कैंटर र चालक ने चार लोगों पर पिटाई कर हजारों रुपये की रकम छीननें का आरोप लगाते हुए एफआईआर की मांग की हैं।

बहादुरगढ़ के गांव पूठ निवासी नजरुद्दीन ने बताया कि 22 अक्तूबर की रात को वह कैंटर में सामान लेकर रुद्रपुर से गाजीपुर के लिए जा रहा था। जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र गांव अल्लाबख्शपुर स्थित टोल के निकट पहुंचा, तो वहां पहले से ही मौजूद चार लोगों ने कैंटर रुकवा लिया। जिन्होंने गाली-गलौज करते हुए जबरन उसे कैंटर से उतार लिया। पीड़ित का कहना है कि विरोध करने पर आरोपियों ने पिटाई करते हुए उसके पास मौजूद 12500 रुपये की नकदी छीन ली। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने दो आरोपियों को नामजद करते हुए उनके साथियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version