धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्योहार, भगवान शिव शंकर और माता पार्वती की पूजा अर्चना


गजियाबाद। कोरोना महामारी संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंस के साथ हरियाली तीज का त्योहार नगर मे बुधवार को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। युवतियों व महिलाओं ने सजने सवरने के लिए सुंदर कपडे व अपनी कलाई को सजाने के लिए सुंदर- सुंदर चूड़ियां खरीदी व हाथों पर मेहंदी लगवाईं। तदोंउपरांत मंदिरो व घरो में स्थापित भगवान शिव शंकर और माता पार्वती की पूजा अर्चना की साथ ही परिवार की खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। घरों में महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के पकवान बनाये। इस दौरान घरों व मंदिरो में सुबह से चहल-पहल देखी गई। बताते चले कि युवतियां व महिलाएं कई दिनो से हरियाली तीज की तैयारियां में जुटी हुई थी। इसके लिए महिलाओं ने सजने सवरने के लिए सुंदर कपडे व अपनी कलाई को सजाने के लिए सुंदर- सुंदर चूड़ियां खरीदी घरों में विभिन्न प्रकार के पकवान बनाएं गये। इस त्यौहार को लेकर युवतियों व महिलाओं में उत्साह और उमंग का माहौल देखा गया। हालांकि इस बार कोरोना महामारी संक्रमण के चलते लोगो के खौफ के चलते पेडों, पार्को, घरो में न तो झूले पड़े है न ही हरियाली तीज के गीत सुनाई दे रहे हैं।

Exit mobile version