धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में प्राधिकरण द्वारा प्लॉट एरिया पर लिए जा रहे विकास शुल्क का उघमियों ने किया विरोध,विधायक, सचिव से मिलकर जताया आक्रोश

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में प्लॉट एरिया पर लिए जा रहे विकास शुल्क का उघमियों ने विरोध करते हुए कमीश्नर व विधायक से शिकायत की व सचिव से मिलकर अपना आक्रोश जताया।

जानकारी के अनुसार हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा फेक्ट्री के प्लॉट एरिया पर सम्पूर्ण विकास शुल्क लिया जा रहा हैं,जबकि मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा साईड वेक छोड़कर विकास शुल्क लिया जा रहा है।

आईआईए का एक प्रतिनिधिमंडल सचिव पवन शर्मा के नेतृत्व में सदर विधायक विजयपाल आढ़ती व प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार से मिला और विरोध जताया।

सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने तत्काल कमीश्नर सेल्वा से वार्ता की और समस्या के समाधान को कहा, जिस पर कमिश्नर ने आश्वासन दिया।

सचिव पवन शर्मा ने बताया कि दो दिन से मोदीनगर रोड़ व धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली घंटों गायब रही, जिसके लिए वे बिघुत अधिकारियों से मिलकर विरोध जताया।

इस मौकें पर सतीश बंसल , सर्वेंद्र रस्तोगी , सौरभ अग्रवाल व वैभव गुप्ता मौजूद थे।

Exit mobile version