दिल्ली, एनसीआर में गांजा सप्लाई करनें वालें गैंग के दो तस्कर गिरफ्तार,16 लाख के गांजा बरामद
हापुड़।
थाना बहादुरगढ़ व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान 02 अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 16 लाख रुपए की 63 किलो अवैध गांजा, 2 मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की मोटर साइकिल बरामद की।
थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि थाना बहादुरगढ़ व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 02 अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों खेकड़ा जनपद बागपत निवासी रिजवान उर्फ रिज्जू व लोनी निवासी जावेद को पलवाड़ा रोड़ रजवाहे की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 16 लाख रुपए की करीब 63 किलोग्राम अवैध गांजा , 2 मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य से अवैध गांजा तस्करी कर उ०प्र० के विभिन्न जनपदों एवं दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाते थे।