दबंगों की धमकियों से परेशान लोगों का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, प्रशासन पर लगाया दोषियों को बचानें का आरोप

हापुड़।


तहसील धौलाना क्षेत्र के गांव गालंद के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि एसडीएम और तहसीलदार गांव के कुछ दबंगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। जिस कारण गांव के अधिकांश लोग भय के साये में जी रहे हैं। उन्होंने डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए एसडीएम और तहसीलदार को इस मामले की जांच से हटाकर किसी अन्य अधिकारी से मामले की जांच कराने की मांग की है।
बृहस्पतिवार को गांव गालंद के महिला पुरुष एकत्रित होकर हाथों में विभिन्न मांगों के पोस्टर लिखे हुए लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों ने बताया कि गांव के रहने वाले एक व्यक्ति और उसके चार पुत्रों ने कुछ समय पहले कुछ परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज है। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी बेखौफ दबंग परिवार को नरसहांर करने जैसी धमकी दे रहे हैं। जिस कारण परिवार के लोग दहशत के साये में जी रहे हैं।

  उन्होंने डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर इस पूरे प्रकरण की जांच किसी अन्य अधिकारी से कराने और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में सुमन, बीना, किरन, पायल, सुनीता, सीवेन, रामवीर, वीके तोमर, देवकी, सुंदर आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version