ठेकेदार पर 3.15 लाख रुपए की ठगी का आरोप , एफआईआर दर्ज

ठेकेदार पर 3.15 लाख रुपए की ठगी का आरोप , एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक लकड़ी कारोबारी ने एक ठेकेदार पर लकड़ी खरीदने के नाम पर 3.15 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

सिंभावली निवासी पूरण सिंह ने बताया कि उसने क्षेत्र के गांव निवासी ठेकेदार को लकड़ी खरीदने के लिये तीन लाख 15 हजार रुपये दिए थे। ठेकेदार ने लकड़ी पहुंचाने के लिए कुछ समय मांगा। जिसके बाद वह आरोपी के यहां पहुंच गए। पीड़ित ने बताया कि आरोपी के गोदाम में लकड़ी मौजूद नहीं थीं। जब उन्होंने आरोपी से बात की, तो उसने कुछ समय और मांगा। लेकिन, अब आरोपी ने ना तो उन्हें लकड़ी ही दी और ना उनके पैसे वापस दे रहा। पैसे मांगने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने आरोपी को नामजद कर कार्रवाई की मांग की है।

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version