टोल प्लाजा पर टोलकर्मी को कुचलनें वाली खूनी कार बरामद

,हापुड़।

थाना पिलुखवा क्षेत्र स्थित टोल टैक्स पर कार सवार युवक ने टोल गेट तोड़ टोलकर्मी पर कार चढ़ाकर काफी दूर तक घसीटते के मामलें में हापुड़ पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लाकर घटना में प्रयुक्त कार बरामद की।

जानकारी के अनुसार थाना पिलखुवा क्षेत्र में त
15 दिन पूर्व रविवार को छिजारसी टोल पिलखुवा पर गाजियाबाद की ओर से हापुड़ की ओर आ रही सफेद रंग की ब्रेजा कार चालक ने कोलगेट तोड़ दिया । टोल कर्मी महाराष्ट्र निवासी शेखर यादव ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। तो कार चालक
व दस हजार के इनामी सोनू उर्फ सतपाल निवासी सौरखा सैक्टर-115 जनपद गौतमबुद्धनगर, पर ने वापस आकर शेखर पर कार चढ़ा दी और काफी दूर तक खसीटते हुए ले गया था।

मामले में हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामलें में सोनू उर्फ सतपाल पर दस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। कोर्ट में समरूकए बाद आज कोर्ट से मिली चार घंटे की रिमांड पर लेकर घटना में प्रयुक्त कार बरामद की।

Exit mobile version