विदाई सम्मान समारोह में रंजना शर्मा का शॉल ओढ़ाकर एवं बुके भेंटकर किया गया सम्मान
-नगर के रेलवे रोड स्तिथ आर के प्लाजा होटल में आयोजित किया गया विदाई सम्मान समारोह
हापुड़। नगर के रेलवे रोड स्तिथ आर के प्लाजा होटल में शुक्रवार को विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद के पत्रकारों द्वारा जिला सूचना अधिकारी रंजना शर्मा के सेवानिवृत होने पर शॉल ओढ़ाकर एवं बुके भेंटकर उनका भव्य सम्मान किया गया।
विदाई सम्मान समारोह में रंजना शर्मा ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान जनपद के सभी पत्रकारों का बहुत प्यार मिला। उनके द्वारा पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने का कार्य किया। जनपद के सभी पत्रकारों को भविष्य में कभी भुलाया नहीं जा सकता है। नवनियुक्त जिला सूचना अधिकारी आशीष यादव ने कहा कि हमारी बड़ी बहन रंजना शर्मा के कार्यकाल के बारे में जनपद के पत्रकारों से सुना था। बहन रंजना शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान हमेशा पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने का सराहनीय कार्य किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार गोयल व संचालन राजेंद्र सिंह राठी ने किया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरिफ़ अंसारी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष शक्ति ठाकुर, विजय शर्मा, अशोक गोस्वामी, अमित अग्रवाल ‘मुन्ना’, सुशील कर्दम, देवेंद्र शर्मा, आकाश दत्त शर्मा, राजेंद्र सिंह राठी, अमित नागर, जितेंद्र राणा, विपिन गिरि, मोहम्मद ताहिर, चरणजीत सिंह, नवीन गौतम, रविंद्र त्यागी, अभिषेक माथुर, लक्ष्मण सिंह, श्याम शर्मा, गजेंद्र सिंह राठी, कमल सैफी, सुमत सिसोदिया, चंदन सिंह, इमरान अली, अशोक तोमर, परवेज अली, लोकेश बंसल, पुलकित अग्रवाल, विपिन शर्मा, रवि कुमार, सुधाकर द्विवेदी, राहुल गौतम, नवीन कुमार, तुषार शर्मा, अमन त्यागी, हासिम अली, दीपक कश्यप, हरेंद्र शर्मा, अनुज सिंह, अमित गुर्जर, विनीत ठाकुर, आदिल सिद्दीकी, सुनील कुमार, राजकुमार शर्मा, वसीम अहमद, आलम टाइगर, हसरत पवार, संजय कश्यप, परवेज अली, राशिद खान, अरुण कुमार, जतिन राठी, रिशु सिंह, बबलू सक्सेना, मुकेश शर्मा, कुलदीप शर्मा, रिजवान चौधरी, शराफत सैफी, गुफरान करीम, जगदीश माकन, मनीष कुमार सहित अन्य पत्रकारगण मौजूद रहे।