हापुड़़। हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने निवर्तमान जिला औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद का सहारनपुर तबादला होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। फूल माला, बुके व शाल उड़ाकर उनका स्वागत किया। उनके कार्यकाल को याद करते हुए भावभीनी विदाई दी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश त्यागी के प्रतिष्ठान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने जिला हापुड़ के दवा विक्रेताओं से मिले सहयोग को नम आंखों से याद करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जिले में अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा किए।
हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियो व कार्यकारणी सदस्यों ने उनकी नई नियुक्ति जनपद सहारनपुर के लिए शुभकामनाएं दी ।
इस मौकें पर दिनेश त्यागी, महामंत्री विकास गर्ग, डा. साधु सिंह, संजय त्यागी, संजय अग्रवाल, विनीत जिंदल, अनिल अग्रवाल, प्रवीण त्यागी, अजय सोढ़ा, गौरव गर्ग, नीरज डबरा, संजीव कुमार, सुशील शर्मा, लईकुद्दीन, अमित शर्मा, अनिल ‘कुमार, दीपक त्यागी, अरूण गोयल, राजीव डंग, विपिन अग्रवाल, बोबिंद्र त्यागी आदि मौजूद थे।