हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में एक माह पूर्व सड़क दुर्घटना में हुई एक पीएसी के जवान की मौत के मामले में मंगलवार को शोषित क्रांति दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए एसपी आफिस का घेराव किया और न्याय की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व पीएसी के जवान अंकित राव जाटव की मेरठ रोड़ पुलिस लाइन हापुड़ के बाहर रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक की टक्कर से मौत हो गई थी और ट्रक चालक फरार हो गया था।
शोषित क्रांति दल के अध्यक्ष रविकांत ने कहा कि इस मामले में पुलिस के पास परिवार कार्यवाही की मांग को लेकर आया, परन्तु थाना प्रभारी व दरोगा ने लापरवाही दिखाई और दबाव पड़ने पर पुलिस ने ट्रक को पकड़ा था।
शोषित क्रांति दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने परिजनों के साथ एसपी कार्यालय का घेराव कर मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा, दोषी ट्रक चालक व ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग की।