हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद की कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करनें के लिए एसपी नीरज जादौन ने जनपद में 11दरोगाओं सहित 17 पुलिसकर्मियों को इधरउधर किया है।
एसपी के अनुसार निम्न स्थानांतरण किए गए।
म०का० 417 रविता थाना हाफिजपुर से पुलिस लाइन्स व पुलिस लाइन्स से दफ्तरी राजेश कुमार पाण्डेय प्रधान लिपिक कार्यालय को किया गया।