हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में अब तक कुल केसों की संख्या- 11630 है, जिसके सापेक्ष 10015 मरीज स्वस्थ (रिकवर) हो चुके हैं, रिकवरी दर (85.11%) है। जनपद में अब तक कोरोना के 175 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, मृत्यु दर (1.50%) है।
सीएमओ डा. रेखा शर्मा ने बताया कि जनपद में कुल एक्टिव केसों की संख्या 1440 हैं जिनमें से 245 मरीज कोविड केयर सेन्टर्स में भर्ती हैं, 1052 मरीज होम आइसोलेशन में हैं तथा 143 मरीज जनपद से बाहर इलाज ले रहे हैं। जनपद में कुल 1977 कन्टेनमेंट जोन हैं जिनमें से 621 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में समस्त सी०एच०सी० एवं पी०एच०सी० के अतिरिक्त 12 टीमें कोविड टेस्टिंग का कार्य कर रही हैं। साथ ही 108 गाड़ी (प्रत्येक ब्लाक हेतु 02 गाड़ी) सैम्पलिंग मोबाइल वैन के रूप में चलायी गई।
जनपद हापुड़ में 13.05.2021 से एण्टीजन टेस्टिंग 1000 से बढ़ाकर 1500 एवं आर०टी०पी०सी०आर० टेस्टिंग 400 से बढाकर 1200 लक्ष्य निर्धारित किया गया जनपद से अभी तक 510792 टेस्टिंग हो चुकी है।
एन्टीजन टेस्ट
1 से 7 मई तक 5241
8 से 14 मई तक 6451
15 से 19 मई तक 6407
आर०टी०पी०सी०आर० टेस्ट 1 से 7 मई तक 3556
8 से 15 मई तक 4594
15 से 19 मई तक 4433
जनपद में कोविड धनात्मक मरीजों के इलाज हेतु 1137 आइसोलेशन बैंड, 306 ऑक्सीजन बैंड, 146 आई०सी०यू० बैंड, 19 बाईपैप, 47 वैन्टीलेटर बैड एवं 35 आक्सीजन कान्संट्रेटर उपलब्ध हैं।
जनपद हापुड़ में पूर्व में 05 एम्बुलेन्स संचालित थी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 02 एम्बुलेन्स बढ़ायी गयी। वर्तमान में 07 एम्बुलेन्स कोविड मरीजों हेतु संचालित हैं। जनपद में 02 शव वाहन उपलब्ध हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मैडिसिन किट नजदीकी सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, तहसील एवं थानों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जनपद के कोविड धनात्मक मरीजों एवं अन्य लक्षण युक्त मरीज इन स्थानों से मैडिसिन किट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही किसी भी इमरजेन्सी की स्थिति में 112 कॉल करके भी मैडिसिन किट प्राप्त की जा सकती है।
जनपद में कुल 64 आर0आर0टी0 टीमें संचालित हैं जिनमें से 23 टीम शहरी क्षेत्र में एवं 41 टीमें ग्रामीण क्षेत्र में कार्य कर रहीं हैं, इन टीमों के द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मैडिसिन किट उपलब्ध करायी जा रही हैं साथ ही पहले, तीसरे एवं सातवे दिन मरीज के पल्स ऑक्सीजन लेवल, बुखार आदि की स्थिति की जांच कर रही हैं।
जनपद में कुल 374 निगरानी समिति संचालित हैं। जिनमें से 273 ग्राम निगरानी समितियां एवं 101 मौहल्ला निगरानी समितियां हैं। निगरानी समितियों द्वारा घर-घर जाकर लक्षणयुक्त व्यक्तियों को खोजकर उन्हें मैडिसिन किट उपलब्ध करायी जा रही हैं साथ ही नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
जनपद हापुड़ में कोरोना नियंत्रण एवं बचाव हेतु 06 सरकारी चिकित्सकों एवं 10 निजी चिकित्सकों की 08 टीमों द्वारा टेली कन्सल्टेंसी की सेवाएं भी दी जा रही हैं। टेली कन्सल्टेंसी हेतु 0122-2304836, 0122-2304837 पर सम्पर्क कर फोन के माध्यम से जनपद के नागरिकों को कोरोना नियंत्रण, बचाव एवं उपचार एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाती है। टेली कन्सल्टेंसी के माध्यम से अब तक कुल 2492 लोगों ने सम्पर्क कर अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर जानकारियां प्राप्त की।
जनपद में युद्ध स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। जनपद में अब तक 88384 प्रथम डोज ( 69% ) एवं 24193 द्वितीय डोज (27%) लगायी जा चुकी हैं। जनपद में समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला संयुक्त चिकित्सालय, पी०पी०सी० कोठी गेट हापुड़ एवं पी०पी०सी० पिलखुवा पर सप्ताह में छः दिन सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाता है। वैक्सीनेशन की पहली डोज हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाना आवश्यक है। भारत सरकार की नई गाइडलाइनस के अनुसार जिन लोगों प्रथम डोज कोविशील्ड वैक्सीन की लगी हैं उनकों दूसरी डोज 84 दिवस बाद लगवानी होगी। 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु के लोग वैक्सीनेशन हेतु अभी जनपद हापुड़ को आदेश प्राप्त नहीं हैं