हापुड़/लखनऊ।
गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का उदघाटन माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह जी ने किया। माननीय बेसिक शिक्षा मत्री जी द्वारा अपने उदबोधन में कहा की सम्पूर्ण उन्नति और विकास के लिए खेल जरूरी है।
प्रतियोगिता में मेरठ मण्डल से जनपद हापुड़ की जूडो टीम के कोच खेल अनुदेशक सुबोध यादव के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए 05 गोल्ड 01 सिल्वर और 02 ब्रॉन्ज मेडल जीते। जिसमें बालिका वर्ग में फातमा ने 25 कि०ग्रा० गोल्ड असमा 30 कि०ग्रा० गोल्ड मानसी 35 कि०ग्रा० ब्रॉन्ज शैली 40 कि०ग्रा० ब्रॉन्ज महक 44 कि०ग्रा० गोल्ड तथा बालक वर्ग मे विवेक ने 25 कि०ग्रा० गोल्ड सावेज 35 कि०ग्रा० सिल्वर उमंग 45 कि०ग्रा० गोल्ड जीत कर अपने जनपद व मंडल का नाम रोशन किया। बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। बच्चों ने स्वागत गीत लोक नृत्य और व्यायाम प्रदर्शन में शानदार प्रस्तुति दी।
प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में खेलों की सुविधाएं बढ़ेंगी। इसके लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग समेत दूसरे विभागों की मदद ली जाएगी। स्कूलों में खेल सामग्री खेल मैदान विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र के निजी क्षेत्रों से सीएसआर फंड के प्रयास किये जाएंगे। स्कूलों के खेल शिक्षकों की क्षमता बढ़ाने के लिए रिफ्रेशर कोर्स भी शुरू किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज की प्राचार्य मुद्रिका पाठक ने स्कूलों में खेलों के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया।
संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक भगवती सिंह व संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक गणेश कुमार मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मेरठ दिनेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे। ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद हापुड़ अर्चना गुप्ता ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बधाई देने वालों में खंड शिक्षा अधिकारी देशराज वत्स एस० के० गिरी योगेश गुप्ता अलका अग्रवाल पंकज चतुर्वेदी मनोज गुप्ता व्यायाम शिक्षक जयश्री आशा सरिता चौधरी सतेंद्र कुमार एसआरजी भरत शर्मा सोहनवीर अखिलेश शर्मा शैलेंद्र चौधरी भावना शर्मा अजय योगेन्द्र अंशु सिद्धू अजय महेश कुमार संजय गौतम संदीप सिरोही सतेंद्र सिसोदिया अंकुर त्यागी , रीता भाटी अंजू आज़ाद पवन त्यागी आदि शिक्षकों ने बधाई दी।