घनें कोहरे के कारण डंपर ने मारी ऑटो में मारी टक्कर, मावा व्यापारी सहित दो की मौत
हापुड़। धौलाना के थाना कपुरपुर में आज सुबह घनें कोहरे के कारण डंपर ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे आटो सवार मावा व्यापारी सहित दो लोगों की मौत हो गई। घटना से परिवारों में मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह गणतंत्रता दिवस पर रसगुल्ले सप्लाई करने जा रहे सपनावत निवासी मावा व्यापारी आटो से जा रहे थे, तभी नंदपुर गांव के निकट घने कोहरे के कारण मिट्टी से भरे डंपर ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे आटो सवार चालक व मावा व्यापारी की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच शवों को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।