गांव के दो युवकों पर नाबालिग के अपहरण का आरोप, एफआईआर दर्ज

गांव के दो युवकों पर नाबालिग के अपहरण का आरोप, एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग को गांव के दो युवक अगवा कर ले गए। पीड़ित पिता की तहरीर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकमदा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हापुड़ के गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि 22 फरवरी की शाम वह काम पर से घर लौटे थे। उनकी 14 वर्षीय पुत्री घर पर नहीं थी। उन्हें बाद में पता चला कि गांव के दो युवक उनकी पुत्री को डरा धमकाकर अगवा कर ले गए है। उन्होंने पुत्री को काफी तलाश किया, लेकिन पुत्री का कोई सुराग नहीं लगा। गांव स्थित अड्डे पर पहुंचने पर एक व्यक्ति ने उनकी पुत्री को दोनों युवक किठौर की ओर ले जाने के संबंध में जानकारी दी। पीड़ित ने पुत्री की हत्या की आशंका जताई है।

Exit mobile version