हापुड़। कोहरे के नाम पर रद की गई ट्रेनों का संचालन एक मार्च से फिर से शुरू होने की उम्मीद है। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली एक एक्सप्रेस और एक पैसेंजर ट्रेन को रद्द किया हुआ है। जबकि एक एक्सप्रेस ट्रेन के फेरों को घटा दिया गया था। ट्रेनों का संचालन होने के बाद यात्रियों को काफी लाभ मिल सकेगा।
ठंड में धुंध और कोहरा पड़ने के कारण ट्रेनों का संचालन बिगड़ जाता है। कोहरे में ट्रेनों का संचालन सही प्रकार और सुरक्षित रूप से होता रहे इसके लिए रेलवे प्रतिवर्ष कुछ ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा देती है।
रेलवे ने 1 दिसम्बर से हापुड़ ठहरने वाली ट्रेन संख्या 15621-22 आनंद विहार से चलकर हापुड़ से वाया कामाख्या जाने वाली एक्सप्रेस और मुरादाबाद से दिल्ली तक चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद कर दिया था। टेंशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए पत्र के आधार पर इन ट्रेनों का संचालन सुचारू कर दिया जायेगा।