कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रूपए का नुक़सान
हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में देर रात एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों रूपए का नुक़सान हो गया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आधी रात को आग पर काबू पाया।
धौलाना के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र स्थित कैमिकल फैक्ट्री में देर रात अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। इस दौरान आग की ऊंची लपटों को देखकर आसपास की फैक्ट्री में कार्य कर रहे कामगार भाग खड़े हुए। सूचना पाकर 15
मिनट के बाद दमकल के वाहन पहुंचने शुरू हो गए। केमिकल की फैक्ट्री होने के चलते पांच वाहनों को लगाया गया। उसके बाद आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया। आग के चलते आसपास के फैक्ट्री मालिकों में हड़कंप मच गया । क्षेत्रीय दमकल अधिकारी सचिन बालियान ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।