किसान के घर में दो शावकों के साथ घुसा तेंदुआ,शोर मचाने पर जंगल में भागा
हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में देर शाम एक किसान के घर में एक तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ घुस आया। परिजनों के चिल्लाने में तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
बहादुरगढ़ के गांव सेहल निवासी पुष्पेंद्र ने बताया कि देर
शाम वह नलकूप के पास बैठा हुआ था, इसी दौरान उसे खेत से निकलकर आते एक तेंदुआ और दो शावक दिखाई दिए। अंधेरा होने के कारण उसे समझने में कुछ देर लगी।
इसी दौरान तीनों जानवर पास में ही बने रविंद्र उर्फ वीरेंद्र के घर में घुस गए। वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि सेहल में तेंदुए दिखाई देने के बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है। जहां से भी तेंदुआ दिखाई देने की सूचना मिलती है, टीम भेजकर जांच कराई जाती है।